जारी गाइडलाइंस को संशोधित करें सरकार : मुनचुन राय

Frontline News Desk
2 Min Read

विरोध

 जारी गाइडलाइंस को संशोधित करें सरकार : मुनचुन राय

Ranchi : राज्य सरकार का आदेश है कि नदी, तालाब, झील, जलाशय के किनारे सार्वजनिक रूप से छठ नही मना सकते।इस गाईड लाइंस से छठव्रतियों में बेहद नाराजगी एवं मायूसी है।इसी निमित आज चुटिया क्षेत्र के छठ पूजा समिति संरक्षक मुनचुन राय के नेतृत्व में चुटिया के विभिन्न नदी, तालाब, जलाशय में होनेवाले छठ पूजा का आयोजनकर्त्ताओ ने बनस तालाब, बहुबाजार में जल सत्याग्रह कर हेमन्त सरकार के इस निर्णय का विरोध किया। सभी ने सरकार से ये मांग किया कि नदी, तालाब में छठ पूजा के पाबंदी को हटाया जाए एवं इन स्थलो पर छठ पूजा करने की अनुमति दी जाए।
इस अवसर पर  मुनचुन राय ने कहा कि छठ महाआस्था का पर्व है जिसे जन जन के द्वारा मनाया जाता है इस पर गाइडलाइन में संशोधन की ज़रूरत है,इस प्रकार की पाबंदी उचित नही है ,इसलिए सरकार को अपने निर्णय पर पुनर्विचार करना चाहिए एवं पाबंदी के आदेश पर संशोधन करना चाहिए।
आज के इस जल सत्याग्रह कार्यक्रम में बनस तालाब छठ पूजा समिति, भट्टी तालाब छठ पूजा समिति, पॉवर हाउस तालाब छठ पूजा समिति, इक्कीसो महादेव स्वर्णरेखा नदी से स्वर्णरेखा उत्थान समिति ने भाग लिया। साथ इस जल सत्याग्रह में मुख्य रूप से छत्रधारी महतो, अनिता वर्मा,विक्की सिंह, रवि सिंह, कौशल चौधरी, गौतम देब, मंजू चौधरी, रोशन ठाकुर, धन्जू नायक, अविचल सिंह, रूपेश केशरी, पिंकी सिंह, रेणु सिंह, ममता देवी, दिव्य साहू ,प्रेम सिंह,चंदन यादव ,नीरज यादव सहित बड़ी संख्या मे गण्यमान्य लोग उपस्थित थे।

Share This Article