जिओ की लचर व्यवस्था से उपभोक्ता परेशान, उपभोक्ताओं ने दी आंदोलन की चेतावनी।

Frontline News Desk
2 Min Read

 

रिपोर्ट : सुदीप सिंह

 

जिओ की लचर व्यवस्था से उपभोक्ता परेशान,
उपभोक्ताओं ने दी आंदोलन की चेतावनी।

- Advertisement -

बुढ़मू : प्रखंड आस पास जिओ नेटवर्क लचर व्यवस्था से उपभोक्ता काफी परेशान हैं।साधारण कॉल हो अथवा इंटरनेट सेवा, हर मामले में जिओ नेटवर्क बद से बदतर हो गयी है।कोई फाइल डाउनलोड करना तो दूर,एक दूसरे से बात करना भी मुश्किल है।जिओ नेटवर्क का टॉवर बुढ़मू सहित सुदूरवर्ती क्षेत्रों में लगाया गया है बावजूद नेटवर्क सही से काम नही करना एक बड़ा सवाल है?
हर सेकेंड से लेकर घँटों बात करने के लिए उपभोक्ताओं को एक एक पैसे चुकाने पड़ते है।वावजूद इसके जिओ की लचर व्यवस्था को दुरूस्त नही किया जा रहा है इससे उपभोक्ता काफी आक्रोशित हैं।मामले को लेकर उपभोक्ता संघ बुढ़मू के द्वारा चेतावनी दिया गया है।कि अगर जल्द ही जिओ का नेटवर्क सेवा में सुधार नही किया गया तो बाध्य होकर

 

उपभोक्ता फोरम में याचिका दायर किया जाएगा।

बेहतर नेटवर्क की ओर अग्रसर हो रहें है उपभोक्ता :

बुढ़मू में एक बार फिर से लोग एयरटेल कम्पनी की ओर अग्रसर हो रहें हैं उपभोक्ता । जिसका एकमात्र कारण है जियो नेटवर्क का खराब होना। और एयरटेल नेटवर्क व्यवस्था का दुरूस्त होना। जहाँ जिओ बुढ़मू में बद से बदतर हो गयी है वहीं एयरटेल में आज भी लोगो का विश्वास कायम है।चाहे बात करना हो या इंटरनेट चलाना हो,आज एयरटेल बेहतर कार्य करता नजर आ रहा है । इस कारण ज्यादातर उपभोक्ताओं का ध्यान एयरटेल सेवा की ओर जा रहा है।

- Advertisement -
Share This Article