रिपोर्ट : देवनारायण गंझू।
जिप सदस्य अब्दुल्ला अंसारी ने फिर एक बार की मदद
खलारी।खलारी पूर्वी जिला परिषद सदस्य अब्दुल्ला अंसारी के द्वारा खलारी प्रखण्ड क्षेत्र के तीन मृतक व्यक्ति के परिवार को खाद्य सामग्री दी गई है।राय पंचायत के राय बस्ती में 11 दिन पूर्व जदुनंदन विश्वकर्मा की लंबी उम्र हो जाने से मृत्यु हो गई थी, आज उनके घर पहुंच कर संतोष महतो के द्वारा खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई गई और परिवार के लोगों को सांत्वना दी गई तथा भरोसा दिलाया गया आगे भी हम लोग के द्वारा मदद किया जाएगा।इधर सामु टोंगरी में भी दो मृतक सुधि नायक तथा सुदामा प्रजापति के परिवार को भी खाद्य सामग्री देकर सहायता की गई है।इस मौके पर इंटेक्स मद्रासी, सरवन कुमार, छोटू लोहरा, संदीप कुमार महतो, सुजीत कुमार सहनी, विजय कुमार महतो उपस्थित थे