सीबीएसई द्वारा आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में डीएवी पब्लिक स्कूल बचरा के बच्चों का उत्कृष्ट प्रदर्शन
जिलास्तर पर तीसरा स्थान प्राप्त कर डीएवी के बच्चों ने बढ़ाया कोयलांचल का मान
पिपरवार : सीबीएसई नई दिल्ली द्वारा मान्यता प्राप्त चतरा जिले के विभिन्न स्कूलों के बीच रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।नाजेरथ पब्लिक स्कूल चतरा में आयोजित इस प्रतियोगिता मे विभिन्न स्कूलो के कक्षा सप्तम और अष्टम तथा कक्षा नवम और दशम के दो अलग अलग ग्रुप के बच्चों ने भाग लिया।डीएवी बचरा से जूनियर ग्रुप कक्षा सप्तम और अष्टम के बच्चों ने इस प्रतियोगिता में पूरे जिले में तृतीय स्थान प्राप्त किया है।स्कूल के सिद्धांत कुमार नायक,देवेंद्र कुमार,लाइबा प्रवीण,पायल कुमारी और तृष्णा मणि हलोई ने बेहतर प्रदर्शन कर स्कूल को तीसरा स्थान दिलाने में अहम भूमिका निभाई।स्कूल के बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन कर कोयलांचल क्षेत्र का नाम रोशन किया है।विद्यालय के शिक्षक जयशंकर प्रसाद ने बच्चों का मार्गदर्शन किया। प्राचार्य राजीव रंजन झा ने प्रतियोगिता में सफल छात्र- छात्राओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।उन्होंने कहा कि विभिन्न स्कूलों के बीच आयोजित होने वाली प्रतियोगिता बच्चों के बीच प्रतिस्पर्धा के लिए प्रेरित करती हैं।