जिला परिषद अब्दुल्ला अंसारी ने जरूरतमंद को दी खाद्य सामग्री

Frontline News Desk
1 Min Read

 

रिपोर्ट : देवनारायण गंझू

जिला परिषद अब्दुल्ला ने दी खाद्य सामग्री

 

- Advertisement -

 

 

 

 

खलारी : खलारी प्रखंड के राय पंचायत के डोंगर भठ्ठी बस्ती मे रहने वाले दैनिक मजदूर अजय साहू की कुछ दिन पहले बीमारी के कारण निधन हो गया था। इस परिवार की दयनीय स्थिति को देखते हुए खलारी पूर्वी के जिला परिषद सदस्य अब्दुल्ला अंसारी ने पीड़ित परिवार को खाद्य सामग्री उनके घर पहुंचा कर मदद की ।इस मौके पर मौजूद उनके प्रतिनिधि सुनील सिंह ने कहा कि परिवार को उचित लाभ दिलाने के लिए खलारी प्रखंड विकास पदाधिकारी से ही बात कर सहयोग की अपील की जाएगी. इस मौके पर मृतक के पिता महेश साव, इंटेश मद्रासी, राजेश महतो, छोटू लोहरा, सुजीत साहनी, चंदन महतो, विजय लोहरा उपस्थित थे

- Advertisement -
Share This Article