जिला परिषद अब्दुल्ला अंसारी ने दी खाद्य सामग्री खलारी

Frontline News Desk
1 Min Read

रिपोर्ट : देवनारायण गंझू

जिला परिषद अब्दुल्ला अंसारी ने दी एक परिवार को खाद्य सामग्री

 

 

- Advertisement -

 

 

 

खलारी :  प्रखंड के पूर्वी जिला परिषद सदस्य अब्दुल्ला अंसारी ने राय पंचायत में एक बीमारी से मृत व्यक्ति के परिवार को खाद्य सामग्री देकर मदद की है।राय पँचायत अंतर्गत स्टेशन रोड में खरनवाटॉड में रहने वाले विकी राम की बीते दस दिनों पूर्व बीमारी के कारण देहांत हो गया,वो चुरी केंनरा बैंक में साफ सफाई का काम करते थे। उनके घर पहुंच कर जिप सदस्य अब्दुल्ला अंसारी ने परिवार के सदस्य मुलाकात की और दुख प्रकट किया एवं खाद्य सामग्री दिया गया, 50 केजी आटा, 25 केजी चावल, एक टीना तेल दिया गया इस मौके पर सुनील सिंह, राम अवतार राम, इंटेक्स मद्रासी, सूरज इत्यादि लोग मौजूद थे

Share This Article