रिपोर्ट : देवनारायण गंझू
जिला परिषद अब्दुल्ला ने दो युवकों को किया आर्थिक सहायता
ख़लारी।ख़लारी पूर्वी जिला परिषद सदस्य अब्दुल्ला अंसारी ने सुभाष नगर के दो युवकों को सहायता प्रदान किया है। सुभाषनगर निवासी संजय प्रसाद तथा विकास प्रसाद दोनो भाई कुछ दिन पहले रांची से लौटने के क्रम में एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे।दोनो भाई को काफी चोट लगी थी। दोनो सैनिक कंपनी में ड्राइवर के रूप में कार्यरत हैं।घटना की जानकारी मिलने पर जिला परिषद सदस्य अब्दुल्ला अंसारी ने घर जाकर उनका हालचाल लिया।अब्दुल्ला अंसारी ने दोनों भाई को 6 हजार की आर्थिक सहायता की है और खाद्य सामग्री भी दिया है।