जिला परिषद उपाध्यक्ष पार्वती देवी के अथक प्रयास के बाद चालू हुवा बेडवारी पावरग्रिड, ग्रामीणों में हर्ष

Frontline News Desk
3 Min Read

जिला परिषद उपाध्यक्ष पार्वती देवी के अथक प्रयास के बाद चालू हुवा बेडवारी पावरग्रिड, ग्रामीणों में हर्ष

 

 

 

- Advertisement -

 

 

 

 

बुढ़मू : बेड़वारी पावरग्रिड से बिजली हुवा चालू,पावरग्रिड से बुढ़मू सिदरौल स्थित सब स्टेशन को जोड़ा गया,अब बिजली की समस्या से ग्रामीणों को मिलेगी मुक्ति। बिजली विभाग के अधिकारियो एवं जिप उपाध्यक्ष रांची पार्वती देवी की उपस्थिति में शनिवार को जिप उपाध्यक्ष रांची पार्वती देवी, बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता रांची पश्चिमी हिमांशु कुमार, सहायक अभियंता माण्डर सपन कुमार, सहायक अभियंता बुढ़मू विवेक साहू आजसू कांके विधानसभा प्रभारी रामजीत गंझू, ने संयुक्त रूप नारियल फोड़कर बेड़वारी ग्रिड का उद्घाटन किया गया।
ज्ञात हो की 29 दिसम्बर 2021 को बेड़वारी पावरग्रिड का उद्घाटन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गठबंधन सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में झारखण्ड के राज्यपाल महामहिम रमेश वैस एवं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा संयुक्त रूप से मोराबादी मैदान स्थित समारोह आयोजन कर ऑनलाइन उद्धघाटन किया गया था, उद्धघाटन से पूर्व जिप उपाध्यक्ष रांची पार्वती देवी, प्रमुख बुढ़मू सुमन पाहन, उप प्रमुख जगजीवन महतो, आजसू नेता रामजीत गंझू, मुखिया चैंगड़ा सत्यनारायण मुंडा, सहित स्थानीय ग्रामीण जनताओ के साथ विभिन्न मांगो 1) बेड़वारी से बुढ़मू सिदरौल सब स्टेशन में लाइन जोड़ने, 2) बगल में एक अलग से सब स्टेशन का निर्माण करने, 3) स्थानीय लोगो को योग्यता के अनुसार ग्रिड में कार्य में देने को लेकर पावरग्रिड के सामने धरना पर बैठे थे, जिसकी सूचना पर अधिकारियो द्वारा 22 जनवरी 22 का समय निर्धारित कर लिखित आश्वाशन के बाद धरना ख़त्म करवाया गया था। शनिवार को आश्वासन को मूर्तरूप देते हुए बिजली पावरग्रिड को चालू कर दिया गया है और बुढ़मू स्थित सबस्टेशन से जोड़ दिया गया है।अब ग्रामीणों को बिजली से होने वाली समस्याओं से निजात मिलेगी।

- Advertisement -

ग्रामीणों में हर्ष : पावरग्रिड चालू होने से स्थानीय ग्रामीणों सहित प्रखंड के लोगो मे काफी हर्ष व्याप्त है।मौके पर उपस्थित ग्रामीण अनु साहू, रविंदर महतो,सत्यनारायण मुंडा, ने आभार व्यक्त किया है।वह्नि पावरग्रिड चालू के दौरान सिदरौल ग्रिड के लाइन मैन विकास साहू, पारस महतो, ऐनुल अंसारी, रेयाजुल अंसारी आदि उपस्थित थे

Share This Article