जिला परिषद सदस्य और उनकी पत्नी ने महिलाओं के बीच 150 साड़ियों का किया वितरण
खलारी ।खलारी प्रखंड के सबसे लोकप्रिय जिला परिषद सदस्य अब्दुल्ला अंसारी और उनकी पत्नी शल्या प्रवीण सहित प्रतिनिधि सुनील सिंह ने 150 महिलाओं के बीच साड़ी का वितरण किया।प्रखंड के बमने पंचायत के मानागड़ा और डुण्डु के कर्मा पूजा समितियों में शामिल 150 महिलाओं के बीच साड़ी का वितरण किया गया।साथ ही चार पूजा समिति को आर्थिक सहायता की गई। समाजसेवी सुनील सिंह ने बताया कि हर साल की तरह इस वर्ष भी पूर्वी जिला परिषद अब्दुल्ला अब्सरी की ओर से करमा पूजा को देखते हुए साड़ी का वितरण किया गया है।साड़ी पाकर महिलाएं काफी खुश दिखी।इस मौके पर नेहा ,बबीता, आरती, पिंकी ,इंदु ,सीमा ,स्वाति ,श्वेता, नेहा, सहित काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी.