जिला परिषद सदस्य ने किया कोनका गांव का दौरा

Frontline News Desk
2 Min Read

जिला परिषद सदस्य ने किया कोनका गांव का दौरा

 

 

 

- Advertisement -

 

 

 

मैकलुस्कीगंज।खलारी पश्चिमी जिला परिषद सदस्य सरस्वती देवी ने मायापुर पंचायत के कोनका गांव का दौरा किया।गांव में दौरा कर ग्रामीणों की समस्या से अवगत हुई।जिला परिषद ने सबसे पहले कोनका गांव में स्कूल का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान जिला परिषद ने देखा कि स्कूल ऑफिस में चावल रखा हुआ पाया।साथ ही बच्चों को बोरा पर बैठे हुए पाया एवं नामांकन के अनुसार बच्चों की उपस्थिति बहुत ही कम पाया ।जिला परिषद के स्कूल प्रिंसिपल से पूछे जाने पर कहा कि हमारे यहां शिक्षकों का अभाव है इस विद्यालय में कक्षा एक से आठ तक चलता है और मात्र दो ही शिक्षक है ।स्कूल निरीक्षण के बाद कोनका गांव में ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत हुए। ग्रामीणों ने जिला परिषद के समक्ष कई समस्याएं रखा जैसे प्रधानमंत्री आवास, फसल बीमा, किसान क्रेडिट कार्ड ,पेंशन समस्या तथा लाइट की समस्या से अवगत कराया। ग्रामीणों ने कहा कि यहां कई बार आवास से संबंधित ग्राम सभा में चढ़ा कर दिए लेकिन वर्तमान में मात्र तीन चार व्यक्तियों को ही प्रधानमंत्री आवास उपलब्ध हो पाया है।ग्रामीणों ने जिला परिषद सदस्य से मांग किया कि एक बार प्रखण्ड विकास पदाधिकारी का गांव का दौरा हो और गांव का निरीक्षण करें और हमारे मूलभूत समस्याओं को दूर करने का प्रयास करें। जिला परिषद सरस्वती देवी ने सभी समस्याओं को जल्द से जल्द हल करने का आश्वासन दिया ।इस मौके पर पुसन गंझु ,जगलाल गंझु ,विश्वकर्मा गंझु ,सुनील पासवान, भोला गंझु ,नंदू गंझु, जय राम , कुलदीप भोगता, बसंती देवी, तेतरी देवी, सुकरी देवी, शालो देवी, कचनी देवी, कबूतरी देवी ,सरस्वती देवी, तेतरी देवी इत्यादि ग्रामीण उपस्थित थे

Share This Article