जिला प्रशासन की पहल: आपकी योजना- अपनी योजनाओं को जानें
जमशेदपुर : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सूरज कुमार के निर्देशानुसार विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में आम जनता को अवगत कराने हेतु ‘जिला प्रशासन की पहल: आपकी योजना- अपनी योजनाओं को जानें’ शुरू किया गया है। इसके तहत विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं का उद्देश्य, आवेदन कहां करना है, योजना का स्वरूप आदि के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। इस कड़ी में आज केन्द्र सरकार द्वारा प्रायोजित एवं कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है।
योजना का नाम – प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि
योजना का विवरण – वर्ष 2019-20 से भारत सरकार द्वारा चालायी जा रही महत्वकांक्षी योजना देश के छोटे एवं सीमांत किसानों को प्रत्यक्ष लाभ अंतरण के माध्यम से कृषि कार्य हेतु सहायता राशि प्रति वर्ष 6000 रू0 तीन किश्तों में दिया जा रहा है । प्रज्ञा केन्द्र एवं अंचल कार्यालय द्वारा नये किसानों का पंजीकरण भी किया रहा है ।
अभ्युक्ति- प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि के लाभुक किसान खेती के कार्य हेतु क्रेडिट कार्ड लेने के इच्छुक हों तो वे प्रखंड कृषि पदाधिकरी, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, जनसेवक, सहायक तकनीकी प्रबंधक एवं किसान मित्र के माध्यम से आवेदन प्रखंड कार्यालय में दे सकते हैं ।
योजना का नाम – राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन(दलहन प्रत्यक्षण)
योजना का विवरण – राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजनान्तर्गत दलहन प्रत्यक्षण अंतर्गत उत्पादकता बढ़ाने हेतु दलहन प्रत्यक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है । साथ ही 50 प्रतिशत अनुदान पर कृषि यंत्र, कीटनाशक एवं सूक्ष्म पोषक तत्व वितरण करने की योजना है । रबी मौसम में 90 हेक्टेयर में दलहन प्रत्यक्षण का लक्ष्य है जिसमें चना एवं मसूर के उन्नत बीज का प्रत्यक्षण किया जाएगा । योजनान्तर्गत सरसों मिनी किट प्रत्यक्षण 935.20 हे0 रकवा हेतु 46.75 क्वीं बीज प्राप्त है जिसका वितरण गैर सरकारी संस्था एवं जे0एस0एल0पी0एस0 को किया गया है जिनके द्वारा प्रत्यक्षण कराया जा रहा है ।
अभ्युक्ति- खरीफ प्रत्यक्षण लक्ष्य – 210 हे0 उपलब्धि – 210 हे0, रबी लक्ष्य – 90 हे0 उपलब्धि – कृषक एवं रकवा चयन किया जा रहा है । कृषि यंत्र वितरण पंप सेट लक्ष्य – 110 उपलब्धि – 90, रोटावेटर – 3 उपलब्धि – 3, स्प्रेयर – 22 उपलब्धि – 15,
योजना का नाम – राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन(तेलहन प्रत्यक्षण)
योजना का विवरण – राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजनान्तर्गत भारत सरकार की महत्वकांक्षी तेलहन प्रत्यक्षण योजना अंतर्गत सरसों का उत्पादकता बढ़ाने हेतु प्रत्यक्षण कार्यक्रम ‘सरसों वही, क्रांति नई’ के तर्ज पर चलाया जाने का 13551 हेक्टेयर का लक्ष्य प्राप्त है। प्रखंड वार प्रक्षेत्र चिन्हितिकरण किया जा रहा है । सरसों प्रत्यक्षण का खेती कलस्टर आधार पर किया जाएगा ।
अभ्युक्ति- इच्छुक किसान कलस्टर में खेती करने हेतु संबंधित प्रखंड के प्रखंड तकनीकी प्रबंधक या सहायक तकनीकी प्रबंधक से सम्पर्क कर बीज प्राप्त कर सकते हैं ।
योजना का नाम – स्वायल हेल्थ कार्ड
योजना का विवरण- खेत की मिट्टी का नमूना संग्रहण, विश्लेषण कर स्वायल हेल्थ कार्ड वितरण की जा रही है। मिट्टी नमूना का संग्रहण कर कृषकों को स्वायल हेल्थ कार्ड का वितरण किया जाने का प्रावधान है । इस वर्ष प्रचार-प्रसार के तहत् प्रशिक्षण एवं प्रत्यक्षण के माध्यम से 257 ग्राम में जागरूगता अभियान चलाया जा रहा है ।
अभ्युक्ति- जो किसान मिट्टी का नमूना संग्रहण एवं नमूना विश्लेषण के महत्व को समझना चाहते हैं वे संबंधित प्रखंड तकनीकी प्रबंधक या सहायक तकनीकी प्रबंधक से सम्पर्क कर सकते है ।
योजना का नाम – पूर्वी भारत में हरित क्रांति विस्तार योजनान्तर्गत प्रत्यक्षण
योजना का विवरण – पूर्वी भारत में हरित क्रांति विस्तार योजनान्तर्गत चना एवं मसूर फसल उत्पादकता बढ़ाने हेतु क्रमशः चना 325 हेक्टेयर, मसूर 400 हेक्टेयर, सरसों 455 हेक्टेयर एवं तीसी 600 हेक्टेयर रकवा में रबी कार्यक्रम चलाया जाएगा । फिलहाल राज्यादेश प्राप्त नहीं है
योजना का नाम – सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन
योजना का विवरण – प्रचार-प्रसार कार्यक्रम के तहत कृषक प्रशिक्षण, कृषक परिभ्रमण, प्रत्यक्षण, कृषक पाठशाला, कृषक गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है । कृषकों को जिला एवं प्रखंड स्तर पर प्रशिक्षण के माध्यम से किसान क्रेडिट कार्ड लेकर कृषि करने हेतु जानकारी दी जा रही है । कोविड – 19 वैश्विक महामारी के कारण बहुत से किसान बेरोजगार हो गए है उन किसानों को खेती के क्षेत्र में बढ़ावा देने हेतु कृषक गोष्ठी का आयोजन पंचायत स्तर पर किया जा रहा है ।