जिला स्थापना समिति की समीक्षा बैठक में उपायुक्त ने अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
Ranchi : उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी कमलेश्वर प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में जिला स्थापना समिति से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त द्वारा स्थापना से सबंधित मामलों, एसीपी, एमएसीपी, सेवा संपुष्टि, वरीयता, प्रोन्नति, पारस्परिक स्थानांतरण, नव-स्थानांतरण, पदस्थापन, सेवानिवृत्ति, पेंशन आदि की अद्यतन स्थिति की समीक्षा करते हुए स्थापना उपसमाहर्ता को निर्देशित किया गया कि सभी कार्यों को ससमय एवं नियमानुसार पूर्ण किया जाए।
इसके अलावे बैठक के दौरान उपायुक्त कमलेश्वर प्रसाद सिंह द्वारा स्थापना उपसमाहर्ता को निदेशित किया गया कि प्रशासनिक दृष्टिकोण से एक ही जगह पर पदस्थापित विभिन्न विभागों के कर्मी हैं उनकी सूची तैयार करते हुए जिले में अन्यत्र स्थानांतरित करने की प्रक्रिया प्रारंभ किया जाय। आगे उन्होंने कहा कि जिस कार्यालय में कार्यरत बलो की संख्या कम है एवं कार्य ज्यादा है वैसे कार्यालय को उपरोक्त सूची तैयार करने एवं स्थानांतरण करने के दरम्यान प्राथमिक्ता दी जाय।
बैठक के क्रम में उपायुक्त द्वारा सेवानिवृत्ति, पारस्परिक पदस्थापन, प्रोन्नति आदि की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया गया कि जितने भी सरकारी कर्मी सेवानिवृत्त हुए हैं, उनके पेंशन से संबंधित सारी प्रक्रिया जल्द से जल्द पूर्ण कर सभी का पेंशन का भुगतान करना सुनिश्चित किया जाए।
बैठक में उपरोक्त के अलावे उपविकास आयुक्त संजय सिन्हा, अपर समाहर्ता चंद्र भूषण प्रसाद सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी, देवघर दिनेश कुमार यादव, अनुमंडल पदाधिकारी, मधुपर योगेंद्र प्रसाद, निदेशक, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण नयनतारा केरकेट्टा, स्थापना उपसमाहर्ता परमेश्वर मुंडा, कार्यपालक अभियंता जिला योजना पदाधिकारी मिथलेश कुमार झा, मीनाक्षी भगत एवं संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित थे।