देश की आजादी के बाद अब तक इस गांव में नहीं पहुंची थी बिजली। विधायक इरफान अंसारी के अथक प्रयास से गाँव में हुआ विद्युतीकरण कार्य।
उक्त गांव में बिजली पहुंचाना काफी कठिन काम था रेलवे लाइन रहने के कारण एक गांव में विद्युतीकरण कार्य नहीं हो पा रहा था।बिजली की स्विच देते हि ग्रामीणों में खुशी की लहर। आज माननीय विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी धनायपाड़ा, पंचायत शहरडाल में मिहिजाम पहुंचे।ग्रामीणों का विद्युतीकरण कार्य का उद्घाटन किया।उजाला देखते ही ग्रामीणों ने विधायक जी का आभार जताया। ग्रामीणों ने कहा कि हम सब के विधायक कर्म पुरुष है।हम लोग कभी सपने में नहीं सोचे थे कि हमारे गांव में बिजली पहुंचेगा।लेकिन विधायक जी ने बिजली पहुंचा दिया।हमारे सुख दुःख के भागीदारी हमेशा बनते हैं।हम सबके लिए बहुत बड़ा काम विधायक जी ने किया है।हम सब उनके लिए बहुत-बहुत आभार व्यक्त करते हैं।और विधायक जी को विश्वास दिलाते हैं जब तक हम लोग रहेंगे हमारे बाल बच्चे रहेंगे आपका साथ कभी नहीं छोड़ेंगे।आपके किए गए सभी कार्यों के कायल हैं हम सब।गाँव के वृद्ध,माता पिता विधायक के इस कार्य को देखकर विधायक को दिल से दुआ दे रहे थे। इस अवसर पर विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी ने कहा कि धनायीपाड़ा में आजादी के बाद से बिजली नहीं था यहां पर रेलवे लाइन रहने के कारण बिजली पहुंचना काफी कठिन था।जिसे मैंने चैलेंज के रूप में स्वीकार किया और आज आप तक बिजली जारी रोशनी पहुंचाने का काम किया हूँ।
मेरा काम ही है अंधेरों को रोशनी में बदलना देर रात आपके लिए सेवा करता हूं ईमानदारी से काम करता हूं।क्या दिन क्या रात को ही मैंने सोचा ही नहीं अपना जीवन जनता के प्रति समर्पित कर दिया।
आज मुझे दिल से बहुत खुशी हो रही है कि आपके गांव में मैंने बिजली पहुंचा दिया। सड़क भी बना दूंगा।ग्रामीण विधायक जी का काफी देर से इंतजार कर रहे थे काफी लोग उत्साहित थे ग्रामीणों ने काफी आतिशबाजी की विधायक के स्वागत में।
इस अवसर पर दशरथ टुडे, सुबोधन मुर्मू, राजेश टुडू ,रविंद्र मुर्मू, संजीत मरांडी, रघुनाथ मुरमू,उमा मुर्मू, सुदर्शन मुर्मू,नुनूलाल मुर्मू,विनोद मुर्मू,देवीलाल मरांडी,कामेश्वर मरांडी,परिमोल मण्ड़ल, रविलाल, कालिदास मुर्मु, श्यामलाल,छोटु दास,सपन बावरी, सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे