जेपीएससी आंदोलन तेज 7 दिसंबर को छात्रों का महाजुटान

Frontline News Desk
4 Min Read

झारखंड स्टेट स्टूडेंट यूनियन के बैनर तले मोराबादी बापू वाटिका में सातवीं से दसवीं जेपीएससी में महाघोटाला के विरूद्ध आंदोलन के 33 वें दिन प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।
मौके पर छात्र नेता देवेन्द्र नाथ महतो, मनोज यादव ने प्रेस को सम्बोधित करते हुए कहा कि 19 सितंबर को आयोजित सातवीं से दसवीं परीक्षा के द्वितीय पाली 2 बजे से पूर्व हजारीबाग जिला में क्वेश्चन लिक हुआ है जिसका हमारे पास पुख्ता सबूत है इसी का परिणाम है कि पीटी परीक्षाफल 4293 में सिर्फ हजारीबाग जिला से लगभग 700 रिजल्ट है यह गंभीर मामला है इसका जांच होना चाहिए, साथ ही हमलोग दावे के साथ कह सकते हैं कि लोहरदगा और साहेबगंज जिला में लगातार क्रमवार पास करने वाले अभ्यार्थियों का ओएमआर सीट जेपीएससी से गुम हो गया है इसीलिए सभी छात्रों का बिना कॉपी जांच किए ही सबको पास कर दिया गया है यही वजह है कि झारखंड गजट कंडिका 30 में वेबसाइट में OMR अपलोड करने का नियम स्पष्ट उल्लेख के बावजूद परीक्षाफल के 33 दिन बीतने के बावजूद आयोग ने OMR शीट अपलोड करने में असक्षम है,
आदिम जनजाति का एक अभ्यर्थी 224 अंक लाकर फैल है जबकि कट ऑफ 220 गया है, इससे पूर्व आयोग को सौंपा गया ओबीसी वर्ग वन का कट ऑफ 252 अंक गया है फिर भी कैसे 230 अंक वाला पास किया है इसका जवाब आजतक आयोग नहीं दे पाया है जबकि हर कैटेगरी के अनेक छात्र हैं जो कट ऑफ से ज्यादा अंक लाकर फैल है जेपीएससी इसका भी जवाब देने में असमर्थ है , सुदूर सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में परीक्षा सेंटर होने के कारण पर्यवेक्षक अपना परिचय होने के कुछ मदद के वजह से 2,3 की श्रृंखला में लगभग 242 अभ्यर्थी विभिन्न परीक्षा केंद्रों में क्रमवार पास हुए हैं, इस तरह का अनेक गड़बड़ी और सैटिंग गेटिंग का ही परिणाम है कि छठी जेपीएससी से सातवीं जेपीएससी का कट ऑफ में 54 अंक का उछाल हुआ है। जेपीएससी अपना गलती छुपाने के लिए रिजेक्शन लिस्ट तथा आदिम जनजाति कोटा, स्पोर्ट्स कोटा और दिव्यांग कोटा में किसका रिजल्ट है जारी नहीं कर रहा है, झारखंड सरकार नियुक्ति नियमावली गजट 17.2 में सिंगल कट ऑफ का स्पष्ट उल्लेख है फिर भी उसका पालन नहीं किया गया है।
मौके पर उन्होंने यह कहा कि बहुत ज्यादा गड़बड़ी सेटिंग गेटिंग किया गया है इसके बावजूद आयोग जांच करके परीक्षा रद्द करने के बजाय मैंस परीक्षा की तिथि 28 से 30 जनवरी को घोषित किया है इसीलिए आंदोलन का स्वरूप बदलते हुए माननीय मुख्यमंत्री और महामहिम राज्यपाल महोदय का ध्यान आकृष्ट करने और छात्रहित में गड़बड़ी का जांच कराकर इस परीक्षा को रद्द करके तुरंत फिर से निष्पक्ष पारदर्शिता और नियमावली के तहत परीक्षा आयोजित कराने की मांग को लेकर आगामी 7 दिसंबर को पूरे झारखंड के छात्रों का महाजूटान होगा और राज्यपाल न्याय गुहार यात्रा करते हुए राजभवन के समक्ष महाधरना के माध्यम से महामहिम राज्यपाल महोदय से सातवीं से दसवीं जेपीएससी में हो रही गड़बड़ी का निष्पक्ष जांच करकरा जेपीएससी पीटी परीक्षाफल रद्द किया जाय तथा दोशिदार अधिकारियों पर कार्रवाई का मांग किया जाय। जिसमें सम्पूर्ण झारखंड के 24 जिले से शामिल होंगे।

Share This Article