रिपोर्ट : बासुदेव गंझू।
जेपीसी उग्रवादी के दो सदस्य गिरफ्तार
लेवी के लिए कोयला कारोबारी को रचा था अपहरण करने कि साजिश
टंडवा : टंडवा मे संचालित मगध ,आम्रपाली परियोजना से जुड़े कोयला कारोबारी टंडवा थाना क्षेत्र के कबरा निवासी केशो साव को अपहरण करने का प्रयास कर रहे जेपीसी उग्रवादी के दो अपराधी को टंडवा पुलिस ने किया गिरफ्तार । चतरा पुलिस कप्तान राकेश रंजन को मिली गुप्त सुचना के अधार पर टंडवा एसडिपीओ शंभु कुमार सिंह के नेतृत्व मे गठित टंडवा थाना पुलिस टीम ने केरेडारी थाना क्षेत्र के अनतर्गत नौवाखाप गांव के समीप जंगल से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी मे बंसत कुमार पिता चमन साव ,व अकिंत कुमार पिता स्व० ईश्ववरी साव ये दोनो केरेडारी थाना क्षेत्र के बेंगवरी गांव का रहने वाला है । साथ मे दो मोटरसाइकिल ,व दो मोबाइल फोन जप्त हुआ । बता दे कि कोयला कारोबारी से एक लाख रूपये का लेवी मांगा गया था जिसके बाद टंडवा पुलिस के तत्परता से ये दोनो उग्रवादी का गिरफ्तारी हुआ । एसडिपीओ शंभू कुमार सिंह एंव इंस्पेक्टर विजय कुमार सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी जानकारी ।