जेल मैनुअल का उल्लंघन कर रहे है सीएम : भाजपा

Frontline News Desk
2 Min Read

जेल मैनुअल का उल्लंघन कर रहे है सीएम : भाजपा

राँची : भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लालू प्रसाद के साथ 1 घंटे 40 मिनट तक मुलाकात किया। प्रतुल ने कहा कि जेल आईजी ने अपने 31 अगस्त के लिखे पत्र में स्पष्ट किया था कि मुलाकातियों के द्वारा कोई भी राजनीतिक बयानबाजी करना जेल मैनुअल का उल्लंघन है।बंगला से बाहर निकल कर मुख्यमंत्री ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में राजद और झामुमो साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे।यह पूर्णतः जेल आईजी के लिखे पत्र और जेल मैनुअल का उल्लंघन है।प्रतुल ने कहा की मुख्यमंत्री की यह दलील गले से नीचे नही उतर रही की वो 1 घंटे 40 मिनट तक सिर्फ लालू प्रसाद का हाल चाल लेते रहे और कोई राजनीतिक बातचीत नहीं हुई।

भाजपा शुरू से कह रही है की सभी कायदे कानूनों की धज्जियां उड़ा कर लालू प्रसाद को बंगला आवंटित किया गया है।यहां से चुनावी कार्य का संचालन हो रहा है।अफसोस की बात है कि भाजपा के द्वारा अनेक बार मांग करने के बावजूद भी बंगला में सीसीटीवी लगाकर उसकी ऑनलाइन मॉनिटरिंग नहीं की जा रही है।दिन में आने जाने वाले लोग पर मीडिया नजर रख सकती है।लेकिन मध्य रात्रि को कोई भी बेरोक टोक आ जा सकता है। इस पर अविलम्ब नकेल कसने की आवश्यकता है।

Share This Article