जेहलीटॉड में भी हुआ घर के समीप भू धंसान

Frontline News Desk
2 Min Read

रिपोर्ट : देवनारायण गंझू

जेहलीटॉड में भी हुआ घर के समीप भू धंसान,प्रबंधन ने बन्द कराया डोजरिंग

मुआवजा एव पुनर्वास सहित अन्य पर मुद्दों हो जल्द ठोस पहल-मोर्चा

 

- Advertisement -

 

 

 

 

 

- Advertisement -

 

ख़लारी।केडीएच कोयला खदान के समीप लगातार भू धसान जारी है ।जेहली टॉड में सोमवार की शाम दुलार गंझू के घर के समीप पीछे तरफ भू धंसान हुआ है।घरवालों ने बताया कि यह भू धंसान लगभग बीस फिट चौड़ा है और अंदर से गैस निकल रहा है।इससे पूर्व कुछ वर्ष पहले इसी जगह के समीप एक चापाकल से जहरीली गैस निकल रही थी और अब उसी जगह से कुछ दूरी पर पुनः भू धंसान हुआ है जिससे घर के लोग डरे हुए हैं।वही जेहली टाड गाँव के नजदिक खदान है और खदान और घर के बीच रास्तो में भी अब भारी बारिश के जगह जगह जमीन फटने लगी और अंदर से जहरीले गैस निकलना शुरू कर दिया है।दामोदर गंझू ने बताया कि इस घटना की सूचना मिलने पर केडीएच पीओ जे अब्राहम,मैनेजर अकरम तथा रैयत बिस्थापित मोर्चा के अध्यक्ष बिगन सिंह भोगता, जालिम सिंह तथा जिला परिषद सदस्य रतिया गंझू साहित कई लोग पहुँचे।उसके बाद प्रबंधन ने डोजर मंगाकर उस जगह को मिट्टी से भर दिया है।वही मोर्चा ने मांग किया है कि जल्द से जल्द लोगो को बिस्थापित किया जाय।साथ ही नौकरी मुआवजा जो भी मिलना है उस पर जल्द कारवायी शुरू की जाय।इधर पीओ ने आश्वसन दिया है कि तत्काल इस तरह की मामले को देखते हुए क्वार्टर उपलब्ध कराया जाएगा उसके बाद मुआवजा का मामला पर भी प्रक्रिया जारी रहेगा।इस मौके पर सोमरा गंझू,विनय खलखो, शिवप्रसाद गंझू,प्रभाकर गंझू,सिपता गंझू,किसुन,बालजीत सहित लोग उपस्थित थे

Share This Article