जैप-1 का 141वां स्थापना दिवस

Frontline News Desk
1 Min Read

जैप-1 का 141वां स्थापना दिवस,डीजीपी सहित पहुँचे अन्य।

 

 

 

- Advertisement -

Ranchi : यहां के वीर जवानों ने हमेशा अपनी शहादत देखकर जैप वन का नाम बुलंद किया है,जैप वन का इतिहास बहुत ही गौरवशाली रहा है।जैप-1 का इतिहास गौरवशाली रहा है. झारखंड में अगर वीआइपी सुरक्षा या फिर नक्सलियों के खिलाफ लोहा लेने की बात हो तो उसमें अगर गोरखा जवानों की बात नहीं की जाए तो यह कहानी अधूरी रह जाती है. झारखंड में पिछले 141 सालों से गोरखा के जवान सुरक्षा का जिम्मा संभाले हुए हैं. झारखंड के सभी वीवीआइपी की सुरक्षा का जिम्मा भी जैप वन के जवानों पर ही है,उक्त बातें स्थापना दिवस समारोह में उपस्थित विशिष्ट अतिथि झारखंड के डीजीपी एमवी राव बोल रहे थे, डीजीपी ने कहा कि झारखंड  यह फोर्स उन्हें गौरव प्रदान करती है, आज इस फोर्स का 141 वां स्थापना  दिवस है, इस अवसर पर पूरे पुलिस परिवार की ओर से डीजीपी होने के नाते वे जैप परिवार को बधाई देते हैं।इसके पूर्व कार्यक्रम में डीजीपी एमवी राव सहित अन्य वरीय पुलिस अधिकारियों ने शहीद स्मारक पहुंच कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

Share This Article
चैट करने के लिए क्लिक करे।