झामुमो ने खलारी में मनाया शिबू सोरेन का जन्मदिन
खलारी।करकट्टा स्थित झारखंड मुक्ति मोर्चा खलारी प्रखंड कार्यालय में जिला समिति के निर्देशानुसार पूर्व प्रखंड अध्यक्ष अनिल पासवान की अध्यक्षता में झारखंड के जनक झामुमो के संस्थापक अध्यक्ष राज्यसभा सांसद पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन की 78 वां जन्मदिन मनाया गया। कोविड-19 महामारी का सरकार के द्वारा जारी किया गया गाइड लाइन का पालन करते हुए आयोजन किया गया ।कार्यक्रम का संचालन राजेश गोप ने किया ।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि झारखंड आंदोलनकारी सह पूर्व झामुमो केंद्रीय सदस्य राजकिशोर राम पासवान ने दीपक जला कर कार्यक्रम की शुरुआत की एवं इसके उपरांत पूर्व जिला उपाध्यक्ष नन्दू मेहता ने संयुक्त रुप से केक काटा । इस आयोजन में चालीस गरीब एव वृद्ध लोगों को साड़ी और धोती वितरण किया गया साथ ही कोरोना गाईड लाईन के चलते सभी पंचायतों के जरुरतमंदों को आमंत्रित नही किया गया था इसलिए सभी पंचायत अध्यक्षों को जिम्मेवारी देते हुए उनके बिच में दो सौ धोती एव दो सौ साड़ी का वितरण कर दिया गया और साथ ही निर्देश दिया गया है की सभी पंचायत में घूम घूम कर जरुरतमंद वृद्ध लोगों को गुरुजी के जन्म उत्सव पर बांटे । कार्यक्रम के अंत में वृक्षारोपण किया ।इस मौके पर दिनेश्वर सिंह, मुकेश यादव, शिबू महली, कलाम रिजवी, कमलेश चौहान, सुनिल यादव, प्रवीण कुमार, इस्लाम अंसारी, सुभाष प्रजापति,अनिल कुमार पासवान, रन्थू उराँव, चरका महतो, सूरज सिंह, कौलेश्वर महतो, रुपेश महतो, योगेन्दर कुमार, आनन्द कुमार, छोटु राम, अभय कुमार, अनिल कुमार, सूरज भोगता,नवीन मेहता, राजकुमार गंझू, राजेश प्रसाद, सन्तोष महली, विक्की मुंडा, पप्पू कुमार रवी, रविन्द्र पासवान,जैनूल खान , शीतलाल महतो, शुशिल राम, आनंद कुमार, प्रिंश कुमार, प्रकाश कुमार प्रजापति, रूपेश कुमार महतो,आनंद कुमार प्रजापति,संजय महतो, सेवक महत्व, सूरज मुंडा, चरका महतो, कोलेश्वर महतो,योगेंद्र कुमार,अनिल पासवान,अभय कुमार, दीपा महली, सपना देवी, सरस्वती देवी, संगीता देवी, खूशबू देवी सहित पूर्व मीडिया प्रभारी विशाल पासवान उपस्थित थे थे ।