रिपोर्ट : देवनारायण गंझू
झारखंड आंदोलनकारी बंधन गंझू एव उदयनाथ गंझू मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब रांची को
झारखंड आंदोलनकारी बंधन गंझू एव उदयनाथ गंझू मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच ख़लारी के डकरा सेंट्रल स्कूल मैदान में खेला गया।जिसमे धमधमिया बनाम एसटी ब्रदर्स रांची के बीच खेला गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डकरा परियोजना मैनेजर एलएन राणा एव विशिष्ट अतिथि ख़लारी डीएसपी अनिमेष नैथानी तथा इंस्पेक्टर फरीद आलम तथा अतिविशिष्ट अतिथि जिला परिषद सदस्य रतिया गंझू,भाजपा नेता रमेश विश्वकर्मा, बिगन सिंह भोगता,विनय सिंह मानकी,ललन प्रसाद सिंह,इंदिरा देवी,जेया आलम सहित कई लोग उपस्थित थे।टूर्नामेंट का फाइनल मैच का उदघाटन डीएसपी सहित अन्य अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एव फुटबॉल को किक मारकर किया।इसके बाद फाइनल मैच खेला गया जिसमें एसटी ब्रदर्स रांची ने धमधमिया को एक गोल से पराजित कर टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया।विजेता टीम रांची एक लाख रुपए व ट्रॉफी एव उपविजेता टीम को पचास हजार एव ट्रॉफी दिया गया