रिपोर्ट : बासुदेव गंझू।
झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी पहुँचे चतरा,हुवा भव्य स्वागत
चतरा: एक दिवसीय दौरे मे चतरा पहुंचे विधायक दल के नेता सह प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी । जिसमे भाजपा कार्यकर्ताओ ने भव्य स्वागत किया और वे चतरा मे स्थापित बाबा भीम राव अमबेडकर कि मूर्ति मे माल्यार्पण किए। ततपश्चात वीर क्रांतिकारी निलाम्बर ,पिताम्बर कि आदमकद प्रतिमा मे माल्यार्पण किया। इस दौरान निलाम्बर ,पिताम्बर भवन मे भोगता समाज के प्रतिनिधि मंडल ने बुके देकर सम्मानित किया। सम्मानित करने वालों मे विजय गंझू , कुन्दा जिप सदस्य अनिता देवी ,उमेश गझू ,जिप. सदस्य कामेश्वर गंझू ,छोटू सिंह भोगता ,साथ ही भोगता समाज ने एससी से एसटी के श्रेणी मे शामिल करने को लेकर एक सुत्री मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा । मौके पर चतरा पूर्व विधायक जयप्रकाश सिंह भोगता ,भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक शर्मा ,जुगलकिशोर खंडेलवाल ,भाजपा के वरिष्ठ नेता रामदेव सिंह भोगता ,छोटू गंझू ,रंजीत भोगता तथा काफी संख्या मे लोग उपस्थित थे