झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन की सीसीएल स्तरीय बैठक
संगठन की मजबूती तथा सदस्यता बढ़ाने पर चर्चा
खलारी : झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन का सीसीएल स्तरीय बैठक हेसागड़ा कुजू में सी सी एल अध्यक्ष के आवास में किया गया ।इस बैठक की अध्यक्ष्ता फागु बेसरा एवं संचालन सचिव जय नारायण महतो ने की इस बैठक में झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के कार्य प्रगति और संगठन को क्षेत्रीय स्तर पर मजबूत करने तथा सदस्यता बनाने पर जोर दिया गया । झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन मजदूरों एव बिस्थापित के हक अधिकार तथा उनकी हर सुख सुविधा उपलब्ध कराने के लिए हमेशा संघर्षरत रहा है और हमेशा तत्पर है।इस बैठक में एन के एरिया सचिव रंथु उराँव, ऋषिदेव, गुलाबचंद्र राजभर मगध से बैठक में उपस्थित पदाधकारी राजकुमार महतो ,गुरूदयाल साव आशिक अंसारी आदि शामिल हुए।