झारखंड पब्लिक स्कूल के बच्चों को महाप्रबंधक ने दिया प्रमाण पत्र
सीसीएल एनके क्षेत्र अंतर्गत सीएसआर के तहत झारखंड पब्लिक स्कूल मोहन नगर में स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया गया।आयोजन समिति के मुख्य अधिकारी शशि कुमार सिंह ने झारखंड पब्लिक स्कूल में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन कराकर बच्चों का चयन किया।इस प्रतियोगिता में कक्षा 6 से कक्षा 10 तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया और सीसीएल के वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा प्रथम द्वितीय और तृतीय का चयन किया गया ।झारखंड पब्लिक स्कूल की ओर से प्रथम स्थान सोनू कुमार चौहान, द्वितीय स्थान हर्षिता कुमारी एवं तृतीय स्थान सन्नी कुमार दहिया ने हासिल किया। एनके क्षेत्र के जीएम ने बच्चों को पुरस्कार तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर महाप्रबंधक कार्यालय एवं विद्यालय परिवार काफी गौरवान्वित है।