झारखंड पब्लिक स्कूल मोहन नगर बालिका फुटबॉल टीम बनी चैम्पियन
खलारी: सीबीएसई के द्वारा आयोजित ईस्ट जोन गर्ल्स फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच झारखंड पब्लिक स्कूल मोहन नगर बनाम आर्मी पब्लिक स्कूल लखनऊ उत्तर प्रदेश के बीच खेला गया। जिसमे झारखंड पब्लिक स्कूल मोहन नगर डकरा के खिलाड़ियो ने खेल मे बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 2 – 0 गोल मार कर इस प्रतियोगिता के चैम्पियन बने । इस प्रतियोगिता मे झारखंड पब्लिक स्कूल मोहन नगर डकरा ने कूल चार मैच खेले। जिसमे झारखंड पब्लिक स्कूल मोहन नगर डकरा के टीमो ने चारो मैच जीत कर चैम्पियन बनने मे सफल हुए। इस प्रतियोगिता के पूरे मैच मे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले झारखंड पब्लिक स्कूल के कक्षा चार के खुशबू कुमारी को सर्वश्रेष्ट खिलाड़ी चुना गया एवं खुशबू कुमारी को आयोजन समिति श्री अयप्पा पब्लिक स्कूल स्टील सीटी बोकारो के द्वारा प्रोत्साहन राशी नगद पाँच हजार रूपए देकर सम्मानित किया गया। ईस्ट जोन फुटबॉल प्रतियोगिता मे चैम्पियन बन कर झारखंड पब्लिक स्कूल मोहन नगर के टीम ने सीबीएसई राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए अपना जगह बना ली है। अब ये विजेता टीम इस वर्ष सीबीएसई राष्ट्रीय प्रतियोगिता मे शामिल होंगें। इस प्रतियोगिता के समापन समारोह मे स्कूल के कोच गणेश कुमार महतो एवं मैनेजर अनुष्का कुमारी को आयोजन समिति के द्वारा स्मृति चिन्ह के रूप मे मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस खुशी मे स्कूल के प्रधानाध्यापक अभिषेक कुमार चौहान एवं स्कूल के सभी शिक्षक गण ने उज्वल भविष्य के शुभकामनाएँ दिए।