झारखंड में मानसून अपने लय में है। बुधवार रात से ही कभी हल्की तो कभी हो रही तेज बारिश।
रांची : झारखंड में मानसून अपने लय पर में है। बुधवार रात से ही कभी हल्की तो कभी तेज बारिश हो रही है। बारिश का सिलसिला गुरुवार सुबह से जारी है। रूक-रूक कर बारिश ने लोगो को घरो में कैद कर दिया है। आसमान में काले-काले बादल और बारिश के कारण हल्का अंधेरा पसरा है। सड़कों पर चलने वाले वाहन बत्ती जला कर चल रहे हैं। हालांकि लगातार बारिश से किसानो के चेहरे में रौनक देखने को मिल रहा है
माैसम विभाग की माने तो झारखंड के सभी जिलों में रूक-रूक कर बारिश होती रहेगी। अभी माैसम के साफ होने की संभावना नहीं है।