टंडवा क्षेत्र में जंगली हाथियों कि आंतक जारी
एक महिला को पटक कर किया घायल
टंडवा।टंडवा वन क्षेत्र के फुलवरिया गांव कि सुगिया देवी शनिवार सुबह शौच के लिए घर से बाहर जा रही थी इसी बिच एक जंगली हाथी ने उसे पटक कर पुरी तरह से घायल कर दिया अकेला हाथी अपने झुंड से बिछड़े होने के कारण लोगो और जानवरों को काफी परेशान कर रहा है घायल महिला को समाजसेवी मुनेश गंझू के पहल से बेहतर इलाज लिए 108 एम्बुलेंस से सिमरीया अस्पताल भेजा गया। ग्रामीणों ने घायल महिला को मुआवजा तथा हाथी को भगाने कि वन विभाग से मांग कर रहे हैं ।