टंडवा में फुटबॉल टुर्नामेंट का उदघाटन
राजद प्रदेश युवा मोर्चा उपाध्यक्ष विनोद भोगता ने किया उदघाटन
टंडवा ।-प्रखंड क्षेत्र के घाघरा मे महेश स्पोर्टिंग क्लब के द्वार नॉकआउट फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि केबिनेट मंत्री सत्यानंद भोक्ता का पुत्र एव राजद प्रदेश उपाध्यक्ष बिनोद भोगता के द्वारा फीता काटकर एंव किक मारकर उदघाटन किया गया। उदघाटन मैच प्रस्तावित उच्च विद्यालय सेरेनदाग बनाम विवेकानंद ज्योति क्लब महिला टिम के बिच खेला गया जिसमें 16 महिला टीम तथा 32 पुरुष टिमो ने भाग लिया । वही राजद युवा प्रदेश उपाध्यक्ष बिनोद भोक्ता ने कहा कि खेल ,खेल के भावना से खेले । खेल से हमारे शाररिक विकास होता । हमारे शरीर के लिए खेल बहुत ही लाभदायक है वहीं राजद प्रखंड. अध्यक्ष सुबाश यादव ने कहा कि यह मैच एतिहासिक मैच है जिसे देखकर लोग काफी खुश है मौके पर उपस्थित पोकला उर्फ कसियाडिह के पंचायत सिमिति सदस्य कुमारी किरण बाला ,टंडवा उतरी जिप उम्मीदवार बेबी देवी ,अतंराष्ट्रीय फूटबॉलर झालो कुमारी ,समाजसेवी महेश महतो ,राजद के वरिष्ठ नेता निरज तिवारी ,सर्वजित गंझू ,रामदेव गंझू ,एंव काफी संख्या मे लोग उपस्थित थे ।