टंडवा मे बीस सुत्री सदस्य सरबजीत गंझू को भोगता समाज ने किया भव्य स्वागत

Frontline News Desk
2 Min Read

टंडवा मे बीस सुत्री सदस्य सरबजीत गंझू को भोगता समाज ने किया भव्य स्वागत

टंडवा ।टंडवा प्रखण्ड के नवनियुक्त बीस सुत्री सदस्य सरबजीत गंझू का चयन करने पर खरवार भोगता समाज मे खुशी का महौल है । जिसमें प्रखंंड के शिवपुर गांव मे शनिवार को भोगता समाज ने एकजुट होकर सम्मान समारोह का आयोजन किया जिसका अध्यक्षता खरवार भोगता समाज के प्रखंंड अध्यक्ष छोटू गंझू तथा संचालन भोगता समाज का प्रखंंड सचिव बासुदेव गंझू ने किया । वही बारी बारी से सभी ने बीस सुत्री सदस्य सरवजित गंझू को फुल माला एंव बूके देकर सम्मानित किया । सम्मानित करने वालों मे । भोगता समाज का प्रखंड कोषाध्यक्ष उमेश गंझू ,संतोष गंझू , लालू गंझू , गेनदलाल गंझू , विनय गंझू , छेदी गंझू ,देवा भोगता , धुनेशवर गंझू , दिनेश गंझू , किसुन गंझू ,सुरेंद्र गंझू ,ने स्वागत किया । मौके पर सभी वक्ताओं ने अपनी अपनी आशा उम्मीद के साथ सरबजीत गंझू को आभार प्रकट किया । वहीं समाज के वरिष्ठ नेता तुलसी गंझू ने कहा कि हमारे समाज मे काफी गरीब और लाचार व्यक्ति है उन सभी को सहयोग करने की जरूरत है ।जिसमें हम सभी सहयोग करने के लिए तत्पर है । वही हटंरगंज जिला परिषद सदस्य कामेश्वर गंझू ने कहा कि हमारे समाज मे शिक्षा कि कमी है लोग शिक्षित होगे तभी विकास होगा । वहीं बीस सुत्री सदस्य सरबजीत गंझू ने कहा कि मै हर समस्या मे साथ हूँ सरकार के प्रत्येक योजनाओं मे तत्पर हूँ और सभी योजनाओं का लाभ दिलाने का प्रयास करूंगा । इस कार्यक्रम का अहम भूमिका निभा रहे उमेश गंझू का भी लोगो ने आभार प्रकट किया । मौके पर उपस्थित भोगता समाज के जिला सचिव विजय गंझू ,बाबुलाल भोगता , छोटु सिंह भोगता ,सोनवा गंझू , सुरेन्द्र गंझू बिरेन्द्र गंझू , मिश्रौल के भावी मुखिया प्रतयाशी उमेश गंझू , विशुन गंझू रामदेव गंझू , झरी गंझू एंव काफी संख्या मे महिला एंव पुरूष शामिल थे।

Share This Article