रिपोर्ट : देवनारायण गंझू
टाना भगतो से नही मिले कोयला मंत्री,टाना भगत ने जताई नाराजगी
पिपरवार दौरे पर आए कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी से टाना भगतो की बात नहीं होने पर टाना भगत काफी नाराज हैं।टाना भगतो ने कहा कि उन्हें मंत्री के आगमन की सूचना मिली थी जिसके बाद सभी टाना भगत कोयला मंत्री से मिलकर अपनी जमीन संबंधित समस्याओं को रखने के लिए आये थे।मंत्री तो आये और टाना भगतो ने उनसे मिलने का प्रयास किया लेकिन प्रशासन ने उन्हें कहा कि अनुमति मिलने पर उन्हें मिलने दिया जा सकता है लेकिन टाना भगतो को मंत्री से मुलाकात नही हो पाया है जिससे टाना भगतो में काफी नाराजगी देखी जा रही है।टाना भगतो का कहना है कि उनकी जो समस्या है उस पर कोई बात करना नही चाहता है इसलिए उनको मंत्री से मिलने नही दिया गया है।टाना भगतो ने कहा कि उनकीं खूंट कट्टी जमीन है और उसे ऐसे ही किसी को छिनने नही देंगे।इस मौके पर राजो टाना भगत,बन्दे टाना भगत,परदेशी टाना भगत,गीता टाना भगत,रूपणी टाना भगत,रामे टाना भगत,पुरनी टाना भगत,जसो टाना भगत,सेवा टाना भगत,प्रदीप टाना भगत सहित कई टाना भगत शामिल थे