टिकेतरी गांव में पंद्रह दिन से बिजली आपूर्ति ठप,अंधेरे में है गांव
डकरा।चुरी दाक्षिणी पंचायत के टिकेतरी गांव पिछले पंद्रह दिन से बिजली नही रहने से गांव अंधेरा में डूबा हुआ है।पिछले बार आयी आंधी तूफान में बगलता के समीप बिजली पोल एव तार क्षतिग्रस्त हो गया था जिसके बाद से ही टिकेतरी गांव में अंधेरा छा गया है।पंद्रह दिन से बिजली की समस्या से ग्रामीण जूझ रहे हैं।विजली विभाग के अधिकारियों को भी सूचना दी गई है लेकिन केवल जल्द बिजली व्यवस्था ठीक करने का आश्वासन मिला है लेकिन आजतक विजली ठीक नहीं हुआ है।ग्रामीण रमेश कुमार ने बताया कि गांव में बिजली नही रहने से शाम होते ही गांव अंधेरा में डूब जाता है।बिजली के बिना इस बरसात में ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।वही गांव के बच्चों की पढ़ाई भी बाधित हो गई है।बिजली के बिना बच्चे रात में अपनी पढ़ाई नही कर पा रहे हैं।ग्रामीणों ने विजली विभाग के अधिकारियों से जल्द से जल्द विजली बहाल करने की मांग की है