टीएसपीसी ने की पिटाई, कहा थाने मे देते हो मुझे भी दो, पिटाई से कोयला चोरो मे दहशत
बुढ़मू : प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन टीएसपीसी (TPC )ने की अवैध कोयला ढुलाई (दुपहिया वाहनों से )करने वालों की पिटाई कर दी,हलांकि मामले पर सभी मुक्तभोगी चुप्पी साधे हुए है सुचना मिलने तक थाने मे मामला दर्ज नहीं किया गया है.घटना को अंजाम टीएसपीसी (TPC )के मुरारी जी के दस्ते ने दिया है, टीएसपीसी ने चेतावनी देते हुए आगाह किया है की अवैध काम करने वालों पर संगठन फौरी करवाई करेगी.घटना सोमवार सुबह 4 बजे की बताई जा रही है, घटना थाना क्षेत्र अन्तर्गत कोयजाम चवनिया घाटी की है.इस घटना से अवैध कोयला ढूलाई करने वालों मे दहसत फ़ैल गई है.हलांकि कहीं भी मामला दर्ज नहीं किया गया है ना ही घटना से सम्बंधित लिखित शिकायत की गई है.
थाने को देते हो मुझे भी दो :मुक्तभोगियो ने कहा की उग्रवादी बार बार कह रहे थे की थाने को अवैध कार्य का पैसा देते हो, संगठन को भी दो, नहीं तो काम बंद करो. इस घटना से जहाँ कोयला चोरो मे दहशत बना हुआ है वहीं क्षेत्र मे इस प्रकार की कार्रवाई से अप्रिय घटना घटने की सम्भावना बढ़ गया है.