संतोष लोहरा हत्याकांड का आरोपी हुआ गिरफ्तार।
Ak47 से हुई थी हत्या।
बुढ़मू : संतोष लोहरा हत्याकांड का उदभेदन करते हुए टीपीसी के अर्जुन करमाली को बुढ़मू पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।ज्ञात हो कि 21 जून को कंडेर मोड़ में पल्सर मोटरसाइकिल से आये तीन अज्ञात अपराधियो द्वारा एके 47 से अंधाधुंध फायरिंग कर संतोष लोहरा की हत्या कर दी गयी थी।जिसके बाद एसआईटी गठन किया गया था,जिसका नेतृत्व खलारी डी एस पी मनोज कुमार कर रहें थे।डीएसपी मनोज कुमार के नेतृत्व में 30 जून को कांड में उपयोग मोटरसाइकिल को बुंडू टोला थाना – केरेडारी अंतर्गत टीपीसी के कुख्यात उग्रवादी अर्जुन करमाली के घर से बरामद किया गया था परन्तु छापेमारी के दौरान अर्जुन करमाली फरार हो गया था, वही 23 अगस्त को गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के मक्का गांव से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त ने अपराध स्वीकार करते हुए कहा कि इस कांड में मेरे साथ टीपीसी के पहाड़ी जी उर्फ रमेश महतो,खलील जी उर्फ राहुल गंझू शामिल था,पुलिस अन्य आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चला रहीं है। पुलिस की माने तो मनोज करमाली का पूर्व में अपराधी इतिहास रहा है पतरातू,पिपरवार, बुढ़मू,में कई मामले दर्ज थी,और पुलिस इसकी तलाश में थी।छापेमारी अभियान में डीएसपी मनोज कुमार,बुढ़मू थाना प्रभारी सिधेश्वर महथा सहित सशस्त्रबल मौजूद थे।