टीम प्रन्यास की सार्थक पहल, सफाई कर्मियों के लिए आयोजित किया मुफ्त चिकित्सा शिविर

Frontline News Desk
2 Min Read

टीम प्रन्यास की सार्थक पहल, सफाई कर्मियों के लिए आयोजित किया मुफ्त चिकित्सा शिविर

 

 

 

- Advertisement -

Ranchi :  टीम प्रन्यास और रांची नगर निगम के संयुक्त तत्वावधान में निगम के अंतर्गत कार्य कर रहे सफाईकर्मियों के लिए रविवार को मुफ्त चिकित्सा एवं जांच शिविर लगाया गया। इस शिवर में मुख्य अतिथि के रूप में वार्ड 41 की पार्षद उर्मिला यादव मौजूद रही।उन्होंने टीम के चिकित्सकों को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया एवं टीम प्रन्यास के इस पहल की सराहना की।

36 सफाई कर्मियों का किया गया स्वास्थ्य जांच

शिविर में 36 निगम कर्मचारियों का मुफ्त इलाज किया गया एवं जरूरी चिकित्सकीय परामर्श दिया गया। साथ ही दवा और सुरक्षा कीट का वितरण किया गया।

मुफ्त जांच शिविर में ये रहे मौजूद

इस शिविर में डॉ अंजलि, डॉ पूजा सिन्हा, डॉ शक्ति तीवारी, डॉ प्रियंका शर्मा, डॉ चन्द्रभूषण एवं दीपक का मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में सचिव सुजीत तिवारी, उपाध्यक्ष अभिषेक कुमार, मनीष सत्यम, संतोष सोनी ने सक्रिय भूमिका निभायी।

- Advertisement -

स्वस्थ झारखंड के लिए प्रयत्नशील है टीम प्रन्यास

सचिव सुजीत तिवारी ने बताया की टीम प्रन्यास हमेसा ही स्वस्थ्य झारखंड के लिए प्रयत्नशील है। आगे भी रांची नगर निगम के संयुक्त तत्वावधान में हर सप्ताह इस तरह के शिविर लगाया जाएगा।

Share This Article