टीम प्रन्यास के द्वारा लगाया गया निःशुल्क जांच शिविर, दी गयी दवाइयां।
रांची: टीम प्रन्यास के द्वारा खेलगांव के खटंगा पंचायत भवन में लगाया गया मुफ्त स्वास्थ शिविर,जहां एक ओर राज्य में लोग कोराना के दुष्प्रभाव से ग्रसित हैं वहीं मानवता के रक्षक बनकर उभर रहे हैं टीम “प्रन्यास” के मेंबर्स का प्रयास आज खटंगा गांव में देखने को मिला है,उक्त गांव में सैंकड़ों गरीब और जरूरतमंद ग्रामीणों की मुफ्त में स्वास्थ्य की जांच की गई साथ ही जरूरत की दवाइयां दी गयी। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सक के रूप में डॉक्टर शबाना खातून (स्त्री रोग विशेषज्ञ),डॉक्टर मनंजय प्रशाद ( laparoscopic surgeon) और डॉक्टर गौरव कुमार शर्मा( शिशु रोग विशेषज्ञ) ने अपनी अहम भूमिका निभाते हुए नजर आएं।टीम प्रन्यास की और से डॉक्टर चन्द्र भूषण ( प्रेसिडेंट)
सुजीत तिवारी( Secretary)
रश्मि पिंगुआ ( treasurer)
अभिषेक कुमार( vice president), शरवन, सुमित, गौरव,पायल मुखर्जी, निधि केडिया, रीना मजूमदार, सहित टीम मेंबर्स ने अपना अपना योगदान दिया।संस्था के अध्यक्ष डॉक्टर चन्द्र भूषण ने बताया कि झारखंड में अपनी जगह बना चुकी टीम प्रन्यास आए दिन सामाजिक कार्य कर राज्य के युवा इस टीम के साथ स्वतः जुड़ते चले जा रहे हैं, और समाज के हित के लिए अपना योगदान रहे हैं।ज्ञात हो कि रक्तदान हो या प्लाज्मा दान या फिर मुफ्त चिकित्सा शिविर लगाना,आज के दौर में प्रत्येक स्थान पर टीम प्रन्यास झारखंड के लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने को तैयार है।