टोल प्लाजा ने टैक्स की बढ़ायी राशि
रांची : हजारीबाग एक्सप्रेस-वे पर रांची-रामगढ़ के बीच टोल प्लाजा द्वारा टैक्स की राशि बढ़ा दी गई है। पिछले अप्रैल में ही टैक्स बढ़ाया गया था, अप के लिए 105 और डाउन के लिए 50 रुपए लिया जा रहा था। अगस्त में फिर बढ़ोतरी कर दी गई है। अब अप और डाउन दोनों तरफ के लिए 165-165 रुपए लिया जा रहा है।