ट्रांसफार्मा खराब ,बिजली बेहाल गांव हुआ अंधेला, उपभोगता परेशान

Frontline News Desk
1 Min Read

 

 

सिमरिया : प्रखण्ड के डाडी गांव के पतरा पोखर टोला में ट्रांसफार्मा जल जाने से गांव अंधेला में तब्दील हो गया है। जिसे लेकर उपभोगताओं ने बिजली विभाग को लिखित आवेदन देकर ट्रांसफार्मा लगाने की गुहार लगाया है। उपभोगताओं ने कहा कि एक माह से ट्रांसफार्मा जल गया है ।जिसे बिजली संचालित करने को लेकर बिजली विभाग को लिखित आवेदन दिया जा चुका है किंतु आज तक ट्रांसफार्मा विभाग द्वारा नहीं लगाया गया है ।जिससे पूरा गांव अंधेला में तब्दील है। वैसे में दीपावली व छठ त्योहार भी करीब है। अगर एक या दो दिन के अंदर विभाग द्वारा दुशरा नया ट्रांसफार्मा नहीं लगाया गया तो हम सभी उपभोगता सड़क पर आकर आंदोलन करने को बाध्य होंगे जिसका जिम्मेवार विभाग होगा। आगे कहा कि हम लोग प्रतिमाह बिजली बिल चुकता करते आ रहे हैं ।फिर भी एक माह से अंधेरे में रहने को मजबूर है। मौके पर मनोज कुमार वर्मा,उमेश्वर कुशवाहा,प्रयाग महतो,पंकज कुमार,लखन महतो,रूपेश कुमार,प्रभात रंजन,अशोक कुमार, कुलेश्वर महतो,वीरेंद्र कुमार वर्मा के अलावे अन्य शामिल थे।

- Advertisement -
Share This Article