ट्रीपल मर्डर से दहला खलारी

Frontline News Desk
3 Min Read

खलारी के मोहन नगर में तीन लोगों की हत्या

 

 

 

- Advertisement -

 

 

 

 

 

- Advertisement -

 

खलारी :  थाना क्षेत्र के मोहन नगर कॉलोनी में मंगलवार की देर रात तीन लोगों की एक साथ हत्या हो गई। मृतक में पति पत्नी और एक युवक शामिल है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मोहन नगर कॉलोनी मैं रहने वाले प्रकाश चौहान नामक 30 वर्षीय युवक नशे में धुत 128 नंबर कॉलोनी स्थित सीसीएल कर्मी देव प्रसाद मेहर उर्फ गरीबन सतनामी के आवास पर पहुंचा जहां देव प्रसाद मेहर की पत्नी को चाकू मार दी. वह इस दौरान खड़ी वहां देव प्रसाद की बेटी को भी आंख पर चाकू लगी जिससे वह घायल हो गई.। चाकू मारे जाने के बाद पत्नी के द्वारा चिल्लाने के बाद पति देव प्रसाद मेहर भी वहां पहुंचा जिस पर भी प्रकाश चौहान ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. इसके बाद घायल अवस्था में देव प्रसाद मेहर ने भी पास में रखे हथौड़ी से सर पर वार कर प्रकाश चौहान को लहूलुहान कर दिया . इस घटना के थोड़ी देर के ही बाद पत्नी कौशल्या देवी और युवक प्रकाश चौहान की मौके पर ही मौत हो गई. गंभीर अवस्था में कॉलोनी के लोग देव प्रसाद मेहर को डकरा अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उनकी भी मौत हो गई. घायल अवस्था में दोनों बच्चियों को भी रखा अस्पताल पहुंचाया गया जहां से उन्हें रांची रेफर कर दिया गया है. घटना की सूचना मिलने के बाद ही खलारी थाना के इंस्पेक्टर फरीद आलम मौके पर पहुँच गए थे।

खलारी में हुए ट्रीपल हत्या की घटना के 14 घण्टे के बाद खलारी पुलिस ने तीनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रांची भेज दिया है।मृतक दंपति के परिजन छत्तीसगढ़ से खलारी पहुँचे।घटना के बाद देर रात से ही खलारी थाना प्रभारी घटनास्थल पर जवानों के साथ डटे रहे।कॉलोनी में हुई एक साथ तीन हत्या से लोग दहशत में है।लोगो ने घटना की कड़ी निंदा की है।

- Advertisement -

मिली जानकारी के अनुसार अवैध संबंध के कारण हत्या की बात बताई जा रही है।

 

Share This Article