रिपोर्ट : बासुदेव गंझू।
ट्रैक्टर कि चपेट मे आने से सुनील उराँव कि दर्दनाक मौत
मृतक कि आश्रित को सरकारी लाभ दिलाने के लिए प्रखंड प्रशासन से किया अपिल : प्रयाग राम
टंडवा : सुनिल उरांव कि आकस्मिक मृत्यु से गांव समेत पुरे मिश्रौल पंचायत मे शोक कि लहर है। बता दे कि कल रविवार को सुनिल उरांव अपने बाइक से से जतरा मेला देखने जा रहा था इसी बिच बालूमाथ अंतर्गत रामघाट के समीप विपरीत दिशा से आ रही अनियंत्रित ट्रेकटर ने मारी टक्कर जिसमे टंडवा प्रखंड के फुलवरिया गांव के टोला मारंगलोइया निवासी सुनिल उरांव कि मौत हो गयीं ।सुनिल उरांव घर का एकलौता कमाऊ सदस्य था उसका मृत्यु से घर वालो का पहाड़ टुट चुका है घर मे पत्नी समेत दो छोटे.-छोटे बच्चों को छोड़कर चले गये ।सुनिल के बाद उस घर का पूर्णरूपेन पत्नी एतवरीया देवी के उपर निर्भर करता है इधर घरवालों का रो रो कर बुरा हाल हैं मृतक के परिजनों से मिलने पहुंचे मुखिया प्रयाग राम ने शोकाकुल परिवार को ढांढस बधाया तथा प्रखंड प्रशासन से सरकारी लाभ दिलाने का भरोसा दिया वही भाजपा मंडल अध्यक्ष गोबिंद तिवारी ,राजद नेता निरज तिवारी , पूर्व मुखिया बिनोद गंझू , मुनेश गंझू ,नरेश यादव ,ने शोकाकुल परिवार वालो के घर जाकर ढांढस दिया।