रिपोर्ट : सुदीप सिंह
ट्रैक्टर ऑनर एसोसिएसन बुढ़मू प्रखंड की बैठक सम्पन्न
ट्रैक्टर मालिकों ने सरकार के प्रति जताया आक्रोश
बुढ़मू : पिछले पंद्रह दिनों से अपनी ट्रैक्टर गाड़ी खड़ा कर बेरोजगारी का दंश झेल रहे गरीब ट्रैक्टर मालिकों का सब्र का बांध टूट गया। और शनिवार को एक बड़े आंदोलन का शुरुआत कर दिया।
बालू ट्रैक्टर नहीं चलने से भुखमरी के कगार में पहुंचे ट्रैक्टर मालिकों ने सरकार तथा स्थानीय प्रशासन पर एक तरफा रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए मांगे नहीं माने जाने तक बृहद रूप से आंदोलन करने की बात कही। और इससे संबंधित एक आवेदन शनिवार को मुख्य सचिव रांची, उपायुक्त रांची, सी ओ बुढ़मू , बिडिओ बुढ़मू, खनन विभाग रांची , के अलावा थानाप्रभारी बुढ़मू को
दिया गया।इसके पूर्व सोसई मैदान में आयोजित बैठक में लोगों ने बैठक कर आंदोलन की रणनीति तैयार किया। भाजपा नेता तपेश्वर मिश्रा की अध्यक्षता में चली बैठक में बालू ट्रैक्टर मालिकों के प्रति स्थानीय प्रशासन के एकतरफा कार्रवाई से लोगों ने नाराजगी जाहिर किया और अनिश्चित कालीन आंदोलन करने का निर्णय लिया।