ठाकुर गाँव मे हुए गोलीबारी की टीएसपीसी ने ली जिम्मेदारी,भू-माफियाओ को दी चेतावनी

Frontline News Desk
3 Min Read

ठाकुर गाँव मे हुए गोलीबारी की टीएसपीसी ने ली जिम्मेदारी,भू-माफियाओ को दी चेतावनी

 

 

 

- Advertisement -

 

 

 

 

रांची : मंगलवार की शाम करीब साढ़े चार बजे ठाकुरगांव थाना क्षेत्र के ठाकुरगांव चापाटोली में एक नीजि व्यक्ति के चहारदिवारी निर्माण कार्य को बंद करने की चेतावनी देते हुए फायरिंग कर पर्चा छोड़ने के मामले पर प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन टीएसपीसी ने लिया जिम्मेदारी.

- Advertisement -

क्या है प्रेस विज्ञप्ति मे :

टीएसपीसी सब्जोन कमिटी के अरविन्द जी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए भूमाफियाओ को चेतावनी दी है.उन्होंने विज्ञप्ति जारी कर कहा है की रिग रोड़ के आसपास संपूर्ण रांची मे गरीब रैयत जिसमे अधिकांस आदिवासियों के जमीनों का अंचल थाना एवं भूमाफियाओ गुंडों व दबंग व्यक्तियों के द्वारा जाली कागजात बनाकर लुटा जा रहा है जिसकी शिकायत लगातार संगठन के पास रैयतो द्वारा बताया जा रहा है.जिसपर टीएसपीसी द्वारा कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है साथ ही कहा है की जो भी सरकारी कर्मचारी रैयतो की जमीन लूट मे शामिल है या भूमाफियाओ का साथ दे रहे है टीएसपीसी संगठन उसे चिन्हित कर कठोर सजा देंगी. साथ ही उमेडंडा, बुढ़मू, ठाकुर गाँव, रातू, कांके, पिठोरिया, चंदवे, ओरमांझी, उरगुट्टू, मोहनपुर, कांठी टांड, आईटीबापी, नगड़ी, के आसपास भूमाफियाओ को कड़ा चेतावनी देते हुए एस सी, एसटी, ओबीसी की जमीनों से दूर रहने को कहा गया है.

क्या था मामला :

- Advertisement -

 

मंगलवार की शाम में करीब साढ़े चार बजे दो बाईक में सवार चार अज्ञात अपराधियों ने ठाकुरगांव थाना क्षेत्र के ठाकुरगांव चापाटोली में एक नीजि व्यक्ति के चहारदिवारी निर्माण कार्य को बंद करने की चेतावनी देते हुए फायरिंग कर पर्चा छोड़ते हुए बुढ़मू थाना क्षेत्र की ओर भाग निकले थे,बताते चले की रांची के एक व्यक्ति के द्वारा चापाटोली में अपनी जमीन पर चहारदिवारी का निर्माण कार्य किया जा रहा था इसी दौरान मंगलवार को शाम में दो बाईक में चार अज्ञात अपराधकर्मी पहुंचे और कार्य कर रहे मजदूरों को काम बंद करने की चेतावनी दिया था,और इस दौरान हवाई फायरिंग करते हुए पर्ची छोड़कर बुढ़मू थाना की क्षेत्र की ओर चले गये। मौके पर कार्य करवा रहा मुंशी पर्ची और खोखा को लेकर रांची चला गया था और घटना के करीब एक घंटा के बाद पुलिस को सूचना दिया। सूचना पाकर ठाकुरगांव थाना प्रभारी कृष्ण कुमार और बुढ़मू थाना प्रभारी कमलेश राय पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन शुरू किया। थाना प्रभारी के अनुसार Athletes पर गोली चलाने या पर्ची छोड़ने का कोई साक्ष्य नहीं मिला था. वहीं बुधवार को टीएसपीसी द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जिम्मेदारी ली है.

Share This Article