ठाकुर गांव पुलिस की कार्रवाई,अवैध कोयला लदे एक टर्बो को किया जब्त,एक गिरफ्तार।
बुढ़मू : ठाकुर गांव पुलिस ने किया कोयला तस्करो के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए अवैध कोयला लदे बिना नंबर के एक टर्बो ट्रक को जब्त किया है।पुलिस को चकमा देने के लिए तस्करो द्वारा टर्बो में ऊपर से टुकड़ा ईटा लोड कर ले जाया जा रहा था।
वहीं मौ़के से पुलिस ने टर्बो के चालक को गिरफ्तार कर लिया है।तस्करी में लगे लोग भागने में सफल रहे।कोयला ट्रक को ठाकुर गांव थाना क्षेत्र के कटमकुली मोड़ से जब्त किया गया है,मामले पर ठाकुर गांव थानाप्रभारी प्रमोद राय ने बताया कि उक्त कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई है। गाड़ी कोयला किसका है?कोयले की तस्करी में कौन कौन से लोग शामिल हैं? इसके लिए पुलिस गिरफ्तार टर्बो चालक से पूछताछ कर रही है।