रिपोर्ट : देवनारायण गंझू
ठेका मजदुर की मौत पर ग्रामीणो ने दिया धरना, वार्ता के बाद लोग हुए शांत
पिपरवार :सीसीएल पिपरवार महाप्रबधंक कार्यालय मे कार्य के दौरान ठेका मजदुर जगमोहन महतो की मौत के बाद मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणो ने जीएम ऑफिस के समक्ष धरना प्रदर्शन किया।माैके पर पहुंचे जिला परिषद सदस्य अब्दुलाह अंसारी के नेतृत्व मे ग्रामीणो ने अशोका से आरसीएम साईडिंग को बन्द करा दिया और सभी लोग धरना पर बैठ गये।देर रात को पिपरवार जीएम सीबी सहाय की अध्यक्षता मे समझौता वार्ता हुई,जिसमे मृतक के आश्रित को 7 लाख 50 हजार रूपये मुआवजा देने,मृतक के बच्चों की पढाई तथा रहने के लिए मंडेर विधालय में व्यवस्था सीसीएल द्वारा कराने एंव मृतक की पत्नी को संविदा पर संबंधित सवेंदक के द्वारा नौकरी देने पर सहमति बनी।वार्ता मे सहमति के बाद ग्रामीणो का आक्रोश कम हुआ,जिसके बाद कोयला ढुलाई प्रारंभ हुई।वार्ता मे जीएम सीबी सहाय,अशोका पीओ अवनीश कुमार, एसओपी एसके देवधरिया, जिप सदस्य अब्दुल्लाह अंसारी,समाजसेवी सुनील सिंह,भाजपा मंडल अध्यक्ष संजीव मिश्रा,मोहन कुमार महतो,बंसत कुमार,राजेश महतो,उमेश कुमार यादव, रैयत विस्थापित मोर्चा के सुरैश महतो,जेपी महाराज, सुरैश कुमार महतो,लक्षमण मंडल,संतोष महतो,हीरा महतो,राजेश महतो,गणपति महतो,फुलेशवर महतो, रामेश्वर महतो,बाल गोविंद महतो,सरवन महतो,भुनेशवर महतो सहित कई लोग मौजुद थे।
मृतक की पत्नी को दिया गया मुआवजा
पिपरवार मे कार्य के दौरान ठेका मजदुर की मौत के बाद शनिवार को सीसीएल प्रबधंन द्वारा मृतक की पत्नी को मुआवाजा राशि दी गई।जिला परिषद सदस्य अब्दुल्लाह अंसारी उनके आवास किरीगढ़ा जाकर मृतक की पत्नी को राशि प्रदान किया।जिला परिषद सदस्य अब्दुल्लाह अंसारी ने बताया कि वार्ता मे बनी सहमति के आधार पर अभी 4 लाख 50 हजार का चेक सौपां गया है, जबकि अंतिम संस्कार के लिए 50 हजार नगद दिया गया,वहीं शेष बचे हुए ढाई लाख राशि को एक सप्ताह मे देने का आश्वासन प्रबधंन ने दिया है।उन्होंने मजदूर की मौत पर दुःख प्रकट करते हुए हर संभव मदद करने का भरोसा दिया।इस माैके पर जिप सदस्य अब्दुल्लाह अंसारी,आजसु नगर अध्यक्ष बिनोद सिंह बिधायक, भाजपा मंडल अध्यक्ष संजीव मिश्रा,सुनील सिंह,मोहन महतो,बंसत कुमार,राजेश महतो,सुरेश महतो सहित कई लोग मौजुद थे।