डकरा कोलियरी में काली पूजा के लिए कमिटि गठित
खलारी।डकरा कोलियरी में काली पूजा मनाने को लेकर रविवार को हाजरी घर के समीप खान प्रबंधक लोक नाथ राणा की अध्यक्षता में बैठक किया गया। इस बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने अपना-अपना बहुमूल्य विचार एवं सुझाव दिए। सर्व सम्मति से हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी हर्ष भी काली पूजा मनाने का निर्णय लिया गया एवं पूजा को लेकर एक कमिटी गठित किया गया जिसमें अध्यक्ष जयमंगल सिंह, सचिव टूपा महतो एवं कोषाध्यक्ष रंजीत केशरी जी को चुना गया। इस मौके पर प्रोजेक्ट इंजीनियर एक्सवेसन एके सिंह, कमल गोगवानी , अरुण मीणा, हलीम खान, महेंद्र राम, अशोक घासी, जगदीश महतो, मुमताज अहमद,, सुरेन्द्र प्रसाद, जगदीश साव,ठाकुर दास करमाली, बानदो उरांव, सुमित्रा देवी,मोहनी, कविता देवी, मगही सवाई आदी कामगार उपस्थित थे।