डकरा खदान में हैवी ब्लास्टिंग से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है, : प्रताप
खलारी। डकरा परियोजना खदान में हो रही हैवी ब्लास्टिंग से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। हैवी ब्लास्टिंग के कारण खदान के आस पास स्थित आवासीय कॉलोनियों एवम बस्तियों में लोगो के जान माल का नुकसान होने की संभावना से इंकार नही किया जा सकता है। उक्त बात जनता मज़दूर संघ असंगठित के जोनल सचिव प्रताप यादव ने गुरुवार को प्रेस बयान जारी कर कहा। उन्होंने ने कहां की डकरा खदान में लगातार हैवी ब्लास्टिंग किया जा रहा है।
जिससे कि खदान के बगल स्थित चदरा धौड़ा, पीपल धौड़ा, शिवपुरी कॉलोनी, केडी कॉलोनी, केडी मुख्य बाजार सहित अन्य इलाका खतरे में है। हैवी ब्लास्टिंग से लोगों के घरों में दरारें आ गयी है और घर कमजोर हो रहे है। कई घरों का तो गिरने का खतरा बन गया है। जिसके कारण कभी भी जान माल का नुकसान हो सकता है। वहीं खदान के इतने नजदीक रहने के कारण क्षेत्र का पानी स्तर भी काफी नीचे चला गया है। जिससे कि क्षेत्र में पानी की समस्या उत्पन्न हो गयी है। श्री यादव ने कहा कि अगर प्रबंधन खदान में हैवी ब्लास्टिंग को नियंत्रित नही करती है तो खदान को बंद करने ग्रामीण मजबूर