डकरा में दिशोम गुरु शिबू सोरेन का 78 वॉ जन्मदिन मनाया गया
खलारी।डकरा में झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के कार्यालय में दिशोम गुरु शिबु सोरेन जी का 78 वाँ जन्म दिन मनाया गया।इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने गुरु जी के सुखमय एव स्वस्थ जीवन की कामना की गई।इस मौके पर रंथु उराँव, प्रदीप कुमार भोगता,इस्लाम अंसारी, जगरनाथ महतो, लालचन्द विश्कर्मा, रमेश तुरी, मिथुन गंझू, राजेश तुरी अमित तुरी, बिट्टू कुमार, सुरेश तुरी, रामवृक्ष् मुंडा, गोपी, पंकज महली, संतोष गंझू, अमित गंझू पवन गंझू, बादल गंझू,कुणाल गंझू, विजय गंझू, दिनेश तुरी।नरेश गंझू।