डकरा में मयूरी महिला मंडल के द्वारा लगाए गए औषधीय पौधे

Frontline News Desk
1 Min Read

डकरा में मयूरी महिला मंडल के द्वारा लगाए गए औषधीय पौधे

 

 

 

- Advertisement -

 

 

 

 

 

- Advertisement -

खलारी :  खलारी स्थित सीसीएल एनके एरिया के मयूरी महिला मंडल के द्वारा मंगलवार की सुबह डकरा बीआईपी क्लब के औषधीय वाटिका में वृक्षारोपण किया गया. इस दौरान कई औषधीय पेड़ लगाए गए. इस मौके पर मयूरी महिला मंडल की अध्यक्षता श्रीमती इंदु कुमारी ने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा के लिए वृक्षारोपण करना अति आवश्यक. इसलिए मयूरी महिला मंडल की ओर से हर साल बरसात के मौसम में वृक्षारोपण किया जाता है. उन्होंने क्षेत्र के आम लोगों से भी इस बरसात के मौसम में वृक्षारोपण करने की अपील की है. मौके पर श्रीमती मिट्ठू बंदोपाध्याय, श्रीमती रेखा मेहता, श्रीमती सीमा ठाकुर, श्रीमती राजेश्वरी साहू मौजूद थी

Share This Article