डकरा में वीर कुंवर सिंह चौक का निर्माण कार्य शुरू

Frontline News Desk
1 Min Read

डकरा में वीर कुंवर सिंह चौक का निर्माण कार्य शुरू

वीर कुंवर सिंह का प्रतिमा होगी स्थापित

खलारी। डकरा में वीर कुंवर सिंह चौक निर्माण कराने का कार्य शुरू कर दिया गया है। डकरा स्टेडियम के निकट मुख्य सड़क के किनारे बन रहे इस वीर कुंवर सिंह चौक काफी आकर्षक और सुंदर बनाने का कार्य किया जा रहा है।इस जगह उनकी प्रतिमा स्थापित की जाएगी। शनिवार को निर्माण स्थल पर ढलाई का कार्य शुरू किया गया। पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना करने के बाद कार्य की शुरुआत की गई। इस दौरान क्षेत्र के महाप्रबंधक संजय कुमार ने भी निर्माण स्थल पर पहुंचकर चौक के सुंदरीकरण एवं निर्माण में सहयोग करने की बात कही। इस मौके पर सुनील कुमार सिंह हरेन्द्र सिंह, मनोज सिंह, विकास सिंह, सुशील सिंह, अजय सिंह, संतोष सिंह, देवेन्द्र सिंह, अजित सिंह, धर्मेंद्र सिंह, अरविन्द सिंह, अवधेश सिंह, नरेंद्र सिंह , गामा सिंह अशोक सिंह ,भरत रजक, शत्रुंजय सिंह , गुडु सिंह, प्रवेश सिंह , रामकिशोर सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे।

Share This Article