डकरा में शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का उदघाटन 28 को
मंत्री सत्यानंद भोक्ता करेंगे उदघाटन
खलारी : खलारी कोयलांचल का पहला सबसे आधुनिक डकरा शॉपिंग कंपलेक्स का उदघाटन 28 जुलाई को किया जाएगा ।इस डकरा कांपलेक्स के उदघाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि राज्य के श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता शामिल होंगे. इसके अलावा विशिष्ट अतिथि में एनके एरिया के महाप्रबंधक संजय कुमार, डीएसपी खलारी अवनीश नैथानी, प्रखंड विकास पदाधिकारी खलारी लेखराज नाग और थाना प्रभारी फरीद आलम होंगे।यह कांपलेक्स डकरा स्थित मगध आम्रपाली महाप्रबंधक कार्यालय के सामने है।यह डकरा कमप्लेक्स पूरी तरह से आधुनिक तरीके से बनाया गया है.