डकरा स्टेडियम में संजीव चटर्जी मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता की शुरुआत
खलारी – खलारी क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में डकरा स्टेडियम में संजीव चटर्जी मेमोरियल
क्रिकेट प्रतियोगिता की शुरुआत की गई. जिसका उद्घाटन महाप्रबंधक संजय कुमार ने किया. डकरा पहुंचे महाप्रबंधक संजय कुमार ने सबसे पहले स्वर्गीय संजीव चटर्जी के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इसके बाद वे सीधे मैदान पर पहुंचे जहां पर दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर और गेंद को बैठते शॉट मार कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. प्रतियोगिता का पहला मुकाबला रांची बनाम चतरा के बीच खेला गया. मौके पर कमलेश सिंह, सुनील सिंह ,राजीव चटर्जी, भरत थापा, बलबीर सिंह,इस्माइल अंसारी, अवधेश राय, मुन्ना मिश्रा ,कमलेश कुमार, रामकुमार, राम अयोध्या सिंह, सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.