कांड्रा मार्ग से लेकर कांड्रा ओवर ब्रिज समीप सड़क के बीच बनाए डिवाइडर पर लगाई अधिकतर स्ट्रीट लाइट हुई खराब
सरायकेला : कांड्रा मार्ग से लेकर कांड्रा बाजार एवं कांड्रा ओवर ब्रिज तक की मुख्य सड़क पर लगी कई स्ट्रीट लाईट खराब हो गयी है स्ट्रीट लाइट खराब होने के कारण दो लेन में चल रहे यातायात की हेडलाइट की रोशनी से सामने से आ रहे वाहन चालक को काफी दिक्कत होती है। इससे कई बार सड़क दुर्घटना की संभावना भी बनी रहती है। स्ट्रीट लाईट की मरम्मत भी नहीं की जा रही इससे मुख्य मार्ग पर अंधेरे से लगातार घटनाएं घट रही है । कांड्रा ओवर ब्रिज शमीप में शाम ढलते ही मार्ग अंधेरे में डूब जाता हैं। इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है। पिछले दिनों गम्हरिया मुख्य मार्ग पर अंधेरे के कारण एक व्यक्ति अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया था और उसकी मौत हो गई थी सड़क निर्माता कंपनी को कई बार ध्यान आकृष्ट कराने के बाद भी लाइट की मरम्मत नहीं हुई ।